In view of the rising havoc of Corona, Punjab's Captain Amarinder government has issued new guidelines, mini lockdown will continue in Punjab from May 03 to May 15. During this time only essential services and shops will remain open. Apart from this, all shops will remain completely closed. The Punjab government has ordered that the Corona Negative Report is mandatory for entry into Punjab, as per the new restrictions, it will now be mandatory to show COVID-19 Negative Report to those entering Punjab by air, rail or roadway.
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है, पंजाब में 03 मई से 15 मई तक मिनी लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं और दुकानें ही खुली रहेंगी। इसके अलावा सभी दुकानें पूर्णरूप से बंद रहेंगी। पंजाब की सरकार ने आदेश दिया है कि पंजाब में एंट्री के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है,नई पाबंदियों के अनुसार, अब हवाईमार्ग, रेल या सड़कमार्ग से पंजाब में प्रवेश करने वालों को COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा,
#Coronavirus #PunjabLockdown